Bandook

साँसों की ढेरी है
तेरी ना मेरी
उड़ा दे साधो
तू माया ऐसी, हईया!

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
धाकड़ के सीने की ये हूँक है

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
लोहे की बेटी ये बंदूक है
लोहे की बेटी ये बंदूक है

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
धाकड़ के सीने की ये हूँक है

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
लोहे की बेटी ये बंदूक है

थूक डाल ना

भन्ना के भरभाट-भक्कड़ चले
जैसे बजरिया में अक्खड़ चले
भन्ना के भरभाट-भक्कड़ चले
जैसे बजरिया में अक्खड़ चले

जितनी ज़रूरत हो उतना चले
जैसे चाय में शक्कर जले
धड़ से दहाड़े ये, छू के पछाड़े ये
दादा दबंगों का रसूख़ है

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
धाकड़ के सीने की ये हूँक है

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
लोहे की बेटी ये बंदूक है

जब इसका भईया ठहाका लगे
आगे ना फिर कोई माँ का लगे
जब इसका भईया ठहाका लगे
आगे ना फिर कोई माँ का लगे
ख़ाता निपट जाए यमराज भी
चाहे रिश्ते में काका लगे

तन इसका देसी है
भाषा भदेशी है
तिरछी नहीं बात दो टूक है

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
धाकड़ के सीने की ये हूँक है

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
लोहे की बेटी ये बंदूक है

लोहे की बेटी ये बंदूक है
घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
धाकड़ के सीने की ये हूँक है

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
लोहे की बेटी ये बंदूक है

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
धाकड़ के सीने की ये हूँक है

घोपन की मोड़ी है
गदहन में घोड़ी है
लोहे की बेटी ये बंदूक है



Credits
Writer(s): Puneet Sharma, Krsna Solo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link