Batiya Bujha Do

बत्तियाँ बुझा दो कुछ बात ऐसी है
बत्तियाँ बुझा दो कुछ बात ऐसी है
उजाले में ना होगी...
उजाले में ना होगी मुलाक़ात ऐसी है

बत्तियाँ बुझा दो कुछ बात ऐसी है
उजाले में ना होगी मुलाक़ात ऐसी है
बत्तियाँ बुझा दो कुछ बात ऐसी है

मुश्किल से हम मिलें हैं, चाहत के सिलसिले है
आओ, जान-ए-जाँ तुम्हें हम प्यार दे
पूछो ना हम कहाँ है, बाँहों के दरमियाँ है
बहके-बहके से दीवाने यार हैं

हमें पागल कर देगी...
हमें पागल कर देगी ये रात ऐसी है
बत्तियाँ बुझा दो कुछ बात ऐसी है
उजाले में ना होगी मुलाक़ात ऐसी है
बत्तियाँ बुझा दो कुछ बात ऐसी है

तुम ज़रा जो हँस दिए समाँ बदल गए
होश तो गया, मगर हम सँभल गए
देख के तुम्हें सनम हम मचल गए
रूह से उठा धुआँ तन पिघल गए

हमको जलाती है
हाए, हमको जलाती है, बरसात ऐसी है
बत्तियाँ बुझा दो कुछ बात ऐसी है
उजाले में ना होगी मुलाक़ात ऐसी है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Darshan Rathod, Sanjeev Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link