Ankh Dil Ki Zaban Hoti Hai

आँख दिल की ज़ुबान होती है
झूठ-सच का बयान होती है

भगवान हैं आँखें, शैतान हैं आँखें
कमज़ोर हैं आँखें, बलवान हैं आँखें
ये झूठ नहीं कहतीं, परदे में नहीं रहतीं
ये झूठ नहीं कहतीं, परदे में नहीं रहतीं
हर दौर में इनसान की पहचान हैं आँखें
हर दौर में इनसान की पहचान हैं आँखें

भगवान हैं आँखें, शैतान हैं आँखें
कमज़ोर हैं आँखें, बलवान हैं आँखें
ये झूठ नहीं कहतीं, परदे में नहीं रहतीं
ये झूठ नहीं कहतीं, परदे में नहीं रहतीं
हर दौर में इनसान की पहचान हैं आँखें
हर दौर में इनसान की पहचान हैं आँखें

भगवान हैं आँखें, शैतान हैं आँखें
कमज़ोर हैं आँखें, बलवान हैं आँखें

सच्चाई ज़माने में छुपी है ना छुपेगी
जब परदा उठेगा तो हर इक बात खुलेगी
सच्चाई ज़माने में छुपी है ना छुपेगी
जब परदा उठेगा तो हर इक बात खुलेगी
मिट्टी का घड़ा लेके जो पानी में चलेगा
लिखा है किताबों में वो बेमौत मरेगा

चेहरा तो है इनसान का, हैवान हैं आँखें
चेहरा तो है इनसान का, हैवान हैं आँखें

भगवान हैं आँखें, शैतान हैं आँखें
कमज़ोर हैं आँखें, बलवान हैं आँखें

जिस्मों के ख़रीददार ये, इज़्ज़त के लुटेरे
चोरों की तरह रोज़ बदलते हैं ये चेहरे
जिस्मों के ख़रीददार ये, इज़्ज़त के लुटेरे
चोरों की तरह रोज़ बदलते हैं ये चेहरे
दौलत के पुजारी हैं ये, संसार हैं इनका
औरों को मिटा देना ही व्यापार हैं इनका

नीलाम गरीबी का हैं, धनवान हैं आँखें
नीलाम गरीबी का हैं, धनवान हैं आँखें

भगवान हैं आँखें, शैतान हैं आँखें
कमज़ोर हैं आँखें, बलवान हैं आँखें

जंगल के दरिंदे हैं ये, खूँख़ार हैं यारों
मेरे ही नहीं, सबके गुन्हेगार हैं यारों
जंगल के दरिंदे हैं ये, खूँख़ार हैं यारों
मेरे ही नहीं, सबके गुन्हेगार हैं यारों
मुजरिम हैं ये हर जुर्म के, तुम इनको सज़ा दो
ये तुमको मिटाते रहे, तुम इनको मिटा दो

इनकी ही इनायत से तो बेजान हैं आँखें
इनकी ही इनायत से तो बेजान हैं आँखें

भगवान हैं आँखें, शैतान हैं आँखें
कमज़ोर हैं आँखें, बलवान हैं आँखें
ये झूठ नहीं कहतीं, परदे में नहीं रहतीं
ये झूठ नहीं कहतीं, परदे में नहीं रहतीं
हर दौर में इनसान की पहचान हैं आँखें
हर दौर में इनसान की पहचान हैं आँखें

भगवान हैं आँखें, शैतान हैं आँखें
कमज़ोर हैं आँखें, बलवान हैं आँखें
ये झूठ नहीं कहतीं, परदे में नहीं रहतीं
ये झूठ नहीं कहतीं, परदे में नहीं रहतीं
हर दौर में इनसान की पहचान हैं आँखें
हर दौर में इनसान की पहचान हैं आँखें

शैतान हैं आँखें, हैवान हैं आँखें
शैतान हैं आँखें, हैवान हैं आँखें
शैतान हैं आँखें, हैवान हैं आँखें
शैतान हैं आँखें, हैवान हैं आँखें
शैतान हैं आँखें, हैवान हैं आँखें
शैतान हैं आँखें, हैवान हैं आँखें
शैतान हैं आँखें, शैतान हैं आँखें
शैतान हैं आँखें



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Usha Khanna
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link