Main Hoon Hero

दोस्तो, आज इस महफ़िल में, कई मस्ताने है
एक सम्मा, दो परवाने हैं
एक हसीना, और दो दीवाने हैं

लेकिन एक है hero, और एक है zero
अब आप ही बताइये
कौन है hero और कौन है zero?
INSTRUMENTAL
करते हैं सब मुझे सलाम
लेते हैं सब मेरा नाम
हो, करते हैं सब मुझे सलाम
लेते है सब मेरा नाम

मेरा नाम, मेरा नाम, मेरा नाम, मेरा नाम
Hero
मैं हूँ वो hero
आ हा हा hero

मैं हूँ वो hero, ऊ
आ हा हा hero
ये है वो zero

हाँ हाँ ये hero
वो zero, zero
बोलो भाई zero

बोल लखन, बोल लखन, बोल लखन
चल, चल, चल, उठ

करता नहीं कोई, मुझे सलाम
लेता नहीं कोई, मेरा नाम
दस को मैं दस लाख, करके दिखा दूँ
दस लाख को हाँ
करके दिखा दूँ, दिखा दूँ

मैं हूँ वो zero
हा हा हा zero
मैं हूँ वो zero
आ हा हा zero

हाय मेरे hero
आ हा हा zero
हाय मेरे hero
हाय मेरे hero
INSTRUMENTAL

Mister hero तू बतला
प्यार मोहब्बत चीज़ है क्या?
Mister hero तू बतला
प्यार मोहब्बत चीज़ है क्या?

तौबा प्यार का नाम न लो
काम है ये दीवानों का
तौबा प्यार का नाम न लो
काम है ये दीवानों का

No, no no no no no no
हे, Mister hero तू बतला
प्यार मोहब्बत चीज़ है क्या?

प्यार प्यार है, और है क्या?
ये काम नहीं, दीवानो का

ये काम तो है, दिलवालों का
ये काम तो है, दिलवालों का
ये काम तो है, दिलवालों का
ओए ओए ओए ओए ओए ओए

क्या कहना? क्या खूब कहा
क्या कहना? क्या खूब कहा
खूब कहा? क्या ख़ाक कहा?

डालो खाक, सभी बातो पे
डालो खाक, सभी बातो पे
दिल से दिल, टकराने दो

ओ जी, ओ hero
बोलो जी zero
INSTRUMENTAL
होए होए, होए, होए
INSTRUMENTAL
Mister hero
Mister zero
Mister hero
Mister zero

नाम बड़े हैं ये मुश्किल
तुम में कोई आशिक हो तो
मैं दे देती उसको दिल

मेरे नाम के चर्चे हैं
शहर मे सभी हसीनों में
रू...
रू, रू रू, रुक, ज़रा रुक, ज़रा रुक

जाने कौन है लेकिन इक
दीवाना है हम तीनो में
दीवाना है इन तीनो में
दीवाना है इन तीनो में

ओ, no no no no no no
एक नहीं है दीवाना, इस महफ़िल में दीवाने दो

हाँ हाँ ये hero
हाँ हाँ ये zero
हाँ हाँ ये hero
हाँ हाँ ये zero

करते हैं सब मुझे सलाम
लेते हैं सब मेरा नाम
मेरा नाम, मेरा नाम, मेरा नाम, मेरा नाम

मैं हूँ वो hero
आ हा हा hero
मैं हूँ वो hero, ऊ
ये है वो zero

होए, होए, होए, होए
दस को मैं दस लाख, करके दिखा दूँ
दस लाख को हाँ
करके दिखा दूँ, दिखा दूँ

मैं हूँ वो zero
हाए मेरे hero
हाए मैं हूँ zero
हाए मेरे hero
INSTRUMENTAL
ओ...
मैं शोला हूँ, मैं शोला हूँ
मैं शोला हूँ, मैं शोला हूँ

मैं बिजली हूँ, मैं बिजली हूँ
मैं बिजली हूँ, मैं बिजली हूँ

मैं पर्वत हूँ, मैं पर्वत हूँ
मैं सागर हूँ, मैं सागर हूँ
मै तूफ़ान हूँ, मै तूफ़ान हूँ

मैं जादू हूँ, मैं जादू हूँ
मैं आशिक हूँ, मैं आशिक हूँ
मैं zero हूँ, मैं zero हूँ
नहीं... हे

हाथ मिलाओ, इसी बात पर
अब ये गुस्सा जाने दो
हो, अब ये गुस्सा जाने दो
हो, अब ये गुस्सा जाने दो

My name is लखन
My name is लखन
INSTRUMENTAL
He is a hero
He is a hero



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link