Yeh Duniya Badi Luteri

ये दुनिया बड़ी लुटेरी, ना तेरी है ना मेरी
अरे, मुँह में इसके राम-राम और दिल में हेरा-फेरी
ये दुनिया बड़ी लुटेरी, ना तेरी है ना मेरी
मुँह में इसके राम-राम और दिल में हेरा-फेरी
ये दुनिया बड़ी लुटेरी, ना तेरी है ना मेरी

मच्छर भी जब काटे तो पहले करे पुकार
घूँ-घूँ, ओ सरकार, आया हूँ मैं, होशियार
घूँ-घूँ-घूँ-घूँ, ओ सरकार, आया हूँ मैं, होशियार
मच्छर भी जब काटे तो पहले करे पुकार

लेकिन गुपचुप काटे दुनिया जब हो रात अँधेरी
ये दुनिया बड़ी लुटेरी, ना तेरी है ना मेरी
मुँह में इसके राम-राम और दिल में हेरा-फेरी
ये दुनिया बड़ी लुटेरी, ना तेरी है ना मेरी

सुबह कबूतर को लालाजी निस-दिन दाना डाले
सुबह कबूतर को लालाजी निस-दिन दाना डाले
मुट्ठी-भर दानों से अपने धर्म का रौब जमा ले

सवा सेर का सेर तोलने में ना करे ये देरी
ये दुनिया बड़ी लुटेरी, ना तेरी है ना मेरी

अरे, सुनते है कल हो गया चोरी मंदिर में प्रसाद
ज़िंदाबाद-ज़िंदाबाद, ओ, ज़िंदाबाद-ज़िंदाबाद
हाँ, सुनते है कल हो गया चोरी मंदिर में प्रसाद
इसलिए तो है दुनिया में मैख़ाने आबाद
ज़िंदाबाद-ज़िंदाबाद, ओ, ज़िंदाबाद-ज़िंदाबाद

छाया में भगवान की वाह-वाह (वाह, वाह, वाह-वाह)
छाया में भगवान की वाह-वाह कैसी धूप घनेरी
ये दुनिया बड़ी लुटेरी, ना तेरी है ना मेरी
मुँह में इसके राम-राम और दिल में हेरा-फेरी
ये दुनिया बड़ी लुटेरी, ना तेरी है ना मेरी



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Chitragupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link