Zaraasa

मुस्कुरा दे ज़रा सा अभी तो शाम हसीं है
दिल मिला ले ज़रा सा अभी तो बात हुई है
क्यूँ ना माने ज़रा सा?
ये दिल की बातें दिल को कहने दे
मुस्कुरा दे ज़रा सा अभी तो शाम हसीं है

क्या बदल गए हो तुम या बदल गए है हम?
रात के सवाल अब भी यही हैं
ख़्वाहिशों की हरक़त को तमीज़ जो सिखाती है
हाँ, वहीं आवाज़ें बन गए हैं हम

मुस्कुरा दे ज़रा सा अभी तो शाम हसीं है
दिल मिला ले ज़रा सा अभी तो बात हुई है
क्यूँ ना माने ज़रा सा?
ये दिल की बातें दिल को कहने दे
मुस्कुरा दे ज़रा सा अभी तो शाम हसीं है

हैं कुछ सवाल तेरे पास
हैं कुछ जवाब मेरे पास
मनगढ़ंत इन अंधेरों में
कुछ मनगढ़ंत जज़्बात
तू रौशनी

मुस्कुरा दे ज़रा सा अभी तो शाम हसीं है
दिल मिला ले ज़रा सा अभी तो बात हुई है
क्यूँ ना माने ज़रा सा?
ये दिल की बातें दिल को कहने दे
मुस्कुरा दे ज़रा सा अभी तो शाम हसीं है

अभी तो शाम हसीं है
अभी तो शाम हसीं है



Credits
Writer(s): Pavan Gaikwad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link