Yeh Pyar Ka Nasha Hai

प्यार...
प्यार करना है तो फिर रुसवाइयों का ग़म नहीं
सारी महफ़िल जान ले कि हम किसी से कम नहीं
(क्या बात है!)
(ये तो वही है)
(Yeah!)
(Yeah!)

ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा
ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा
यूँ झूमता है दिल, दीवाना हो जैसा

है ख़्वाब या कहानी, मिलन है ये कैसा

ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा

क्या पता कब हुआ, क्यूँ हुआ सामना
दिल ने दी ये सज़ा, थामना, थामना
जो हुआ सो हुआ, दिल से दिल तो मिला
एक कली तो हँसी, बाग सारा खिला

है ख़्वाब या कहानी, मिलन है ये कैसा

ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा

भूलकर ये जहाँ प्यार में हम चले
कोई आहें भरे, दिल किसी का जले
ऐ, मेरे हमसफ़र, हम चलेंगे वहाँ
प्यार की हो ज़मीं, प्यार का आसमाँ

है ख़्वाब या कहानी, मिलन है ये कैसा

ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा
यूँ झूमता है दिल, दीवाना हो जैसा

है ख़्वाब या कहानी, मिलन है ये कैसा

ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा
ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा

ये लड़की ना अपना नाम बताती है और ना पता, hahaha
लेकिन मैं जनता के सामने और सब अफ़सरों के सामने
भगवान को साक्षी बनाकर ये ऐलान करता हूँ कि मैं...
इस लड़की से शादी करूँगी

(मुबारक हो! मुबारक हो! मुबारक हो! मुबारक हो!)
ये मुबारकबाद उधर क्यों दे रहे हैं?
मैं अभी दरियाफ़्त करता हूँ (जाओ जल्दी)
हुज़ूर, ये कन्या Deputy Collector साहब की भतीजी है
भतीजी है तो फिर इससे बड़ी बात क्या हो सकती है?
शादी परसों
(मुबारक हो! मुबारक हो!)

(ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा)
(ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा)
(यूँ झूमता है दिल, दीवाना हो जैसा)
(ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा)
(ये प्यार का नशा, नशा भी है ऐसा)
(यूँ झूमता है दिल, दीवाना हो जैसा)

(यूँ झूमता है दिल, दीवाना हो जैसा)

अरे, दीवाना, दीवाना, दीवाना, दीवाना, दीवाना, दीवाना!
दीवाना, दीवाना

ये प्यार का नशा, हाय, नशा भी है ऐसा
प्यार का नशा, हाय-हाय, नशा भी है ऐसा
झूमता है दिल, हाय
झूमता है दिल, हाय, दीवाना हो जैसा
प्यार का नशा, हाय-हाय, नशा भी है ऐसा

नशा, नशा, नशा, नशा, नशा, नशा
प्यार का नशा, प्यार का नशा, प्यार का नशा
(ये प्यार का नशा, मेरी तौबा, प्यार का नशा)
(ये प्यार का नशा, मेरी तौबा, प्यार का नशा)
(अरे, भई प्यार का नशा तो कर ली, मगर, मगर भंग के नशे से जवाब नहीं, यार)

(एक तो भंग का नशा)
(प्यार का नशा, भांग का नशा)
(प्यार का नशा, भांग का नशा)
(नशा, नशा, नशा, नशा)

(प्यार का नशा, ये भांग का नशा)
(प्यार का नशा, ये भांग का नशा)
(प्यार का नशा, ये भांग का नशा)
(प्यार का नशा, ये भांग का नशा)
(प्यार का नशा, ये भांग का नशा)
(प्यार का नशा, ये भांग का नशा)
(ये प्यार का नश, ये भांग का नशा)



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link