Woh Rulakar Hans Naa Paya Der Tak

वो रुलाकर हँस ना पाया देर तक

वो रुलाकर हँस ना पाया देर तक
जब मैं रो कर मुस्कुराया देर तक
वो रुलाकर हँस ना पाया देर तक

भूलना चाहा अगर उसको कभी

भूलना चाहा अगर उसको कभी
और भी वो याद आया देर तक
और भी वो याद आया देर तक
वो रुलाकर हँस ना पाया देर तक

भूखे बच्चों की तसल्ली के लिए

भूखे बच्चों की तसल्ली के लिए
माँ ने फिर पानी पकाया देर तक
माँ ने फिर पानी पकाया देर तक
वो रुलाकर हँस ना पाया देर तक

गुनगुनाता जा रहा था इक फ़क़ीर

गुनगुनाता जा रहा था इक फ़क़ीर
"धूप रहती है ना साया देर तक"
"धूप रहती है ना साया देर तक"
वो रुलाकर हँस ना पाया देर तक

जब मैं रो कर मुस्कुराया देर तक
वो रुलाकर हँस ना पाया देर तक



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Nawaz Deobandi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link