Chalo Jeete Hain (Original Motion Picture Soundtrack)

आँखों में भरते हैं सूरज
धुप को वो पीते हैं
है आग जिनके लहू में
आसमां वो छूते हैं

भर के तारे हजारों मुट्ठी में
होंगे जुगनू से रोशन किसी दिल में

हो सके किसी के वास्ते
चलो जीते हैं
हो सके किसी के वास्ते
चलो जीते हैं

चालो जीते हैं
चलो जीते हैं

तू है समुंदर
तू है किनारा
बाहें फैला के

तू दे दे सहारा
कास के पकड़ ले
हाथ उसका
जिसनें भी तुझको

है दिल से पुकारा
बांटोगे जितना
बढ़ेगा ये उतना
है प्रेम का ये

गणित न्यारा
देखो ज़रा सर उठा कर
दिल उघड़े-उघड़े हैं
है साँस की डोर जब तक
इन दिलों को सीते हैं
भर के तारे हजारों मुट्ठी में
होंगे जुगनू से रोशन किसी दिल में
हो सके किसी के वास्ते
चलो जीते हैं
हो सके किसी के वास्ते
चालो जीते हैं
चलो जीते हैं, चलो जीते हैं



Credits
Writer(s): Mantoo Bassi, Shail-pritesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link