Hum Dono Do Premi (From "Ajanabee") - Narration

श्री R.D. बर्मन जी, हमेशा inspiraton उनसे हमने लिया
और उन्होंने experiments बहुत किए life में
कई instrument industry को introduce किए
जैसे Trustring guitar, मादल, Base guitar

एक बार insdustry में musician नो की strike हो गई थी
कोई musician बजा नहीं रहा था
किसी को गाना record करना था
तो देखिए inspiration कैसे काम आती है

पंचम दा ने गाना record किया, वो गाना बहुत चला
और उसमें अगर आप notice करेंगे तो
उसमें जो music के interludes हैं
वो कुछ नहीं है, rhythm चल रहा है

एक आलाप जैसी voice dialogue बोलती है
एक Indian का effect दे दिया है
और गाना smoothly निकल गया देखिए

हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रशमें तोड़ चले
(ऐ बाबू, कहाँ जाईबो रे)

हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रशमें तोड़ चले
हो, बाबूल की आए मोहे याद

जाने क्या हो अब इस के बाद?
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रशमें तोड़ चले

गाड़ी से कह दो चले तेज मंज़िल है दूर
थोड़ा सफ़र का मज़ा लिजिए, ए हुजूर
गाड़ी से कह दो चले तेज मंज़िल है दूर
अरे! थोड़ा सफ़र का मज़ा लिजिए, ए हुजूर

हो, देखो ना छेड़ो इस तरह
रस्ता कटे फिर किस तरह
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रशमें तोड़ चले

बाबूल की आए मोहे याद
जाना कहाँ है बता उस शहर का नाम
ले चल जहाँ तेरी मर्ज़ी ये तेरा है काम

अरे! जाना कहाँ है बता उस शहर का नाम
ले चल जहाँ तेरी मर्ज़ी ये तेरा है काम
मुझ पे है इतना ऐतबार

मैंने किया है तुम से प्यार
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रशमें तोड़ चले

ए, क्या सोच रही हो?
उम्म्म, मैं
हाँ-हाँ, कुछ भी तो नहीं
बोलो ना, कुछ तो?

ऐसा ना हो तू कभी छोड़ दे मेरा साथ
फिर ना कभी कहना दिल तोड़ने वाली बात
ऐसा ना हो तू कभी छोड़ दे मेरा साथ
अरे! फिर ना कभी कहना दिल तोड़ने वाली बात

हो, मैंने तो की थी दिल्लगी
अच्छा! मैंने भी की थी दिल्लगी
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले
जीवन की हम सारी रशमें तोड़ चले

हम दोनों दो प्रेमी...
हम दोनों दो प्रेमी...
हम दोनों दो प्रेमी...
हम दोनों दो प्रेमी...
हम दोनों दो...



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link