Hamen Tumse Pyar Kitna (with Dialogues)

मैंने R. D. Burman को उसके बचपन में देखा
उस वक़्त जब मैं Mr. S. D. Burman
उनके father के साथ काम किया करता था
फिर कुछ दिनों बाद मालूम हुआ
कि ये music director हो गए

ये westernized ज़्यादा करते थे music को
तो Burman साहब को ज़रा इससे शिकायत होती थी
तो एक दिन हमसे कहने लगे कि भाई तुम इसके चाचा हो
तुम ज़रा इसको कहो तो हमने कहा

तो उसने कहा, "देखिए uncle
बाबा बहुत बड़े music director हैं
उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है और सीखूँगा
लेकिन मैं उनके राह पे नहीं चलूँगा
मैं अपना रास्ता कुछ अलग निकालूँगा"

R. D. Burman एक era था
एक school था himself
वो level मेरे ख़याल में
दोबारा आना आसान नहीं है

हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना...

सुना ग़म जुदाई का उठाते हैं लोग
जाने ज़िंदगी कैसे बिताते हैं लोग
दिन भी यहाँ तो लगे बरस के समान

हमें इंतज़ार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना...

तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल
बड़ी मुश्किलों से फिर सँभलता है दिल
क्या-क्या जतन करते हैं, तुम्हें क्या पता

ये दिल बेक़रार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना...



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link