Tera Jaisa Koi (From "Bezubaan")

तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?
मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?

तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं

सूरज, चाँद, तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन-रात दमके

सूरज, चाँद, तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन-रात दमके
तेरे हँसने से अच्छा महूरत नहीं

तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं

मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
"जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती"

मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
"जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती"
मुँह छुपाने की कोई ज़रूरत नहीं

तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं

कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल

कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल
नैनों में बिन तेरे कोई मूरत नहीं

ओ, तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?
मेरा छोटा सा जहाँ, ऐसा स्वर्ग है कहाँ?

तेरे जैसा कोई खुबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई खुशकिस्मत नहीं



Credits
Writer(s): Raamlaxman, Ravinder Rawal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link