Shyam Piya

श्याम पिया, आ मोरी रंग दे
ओ, मोरी रंग दे, रंग दे चुनरियाँ
श्याम पिया, आ मोरी रंग दे
ओ, मोरी रंग दे, रंग दे चुनरियाँ

लाल ना रंगाऊँ, हरी ना रंगाऊँ
अपने ही रंग में रंग दे चुनरियाँ
बिना रंगाए मैं तो घर नहीं जाऊँगी
बीत ही जाए चाहे सारी उमरियाँ

श्याम पिया, हाँ, मोरी रंग दे
ओ, मोरी रंग दे, रंग दे चुनरियाँ

जल से पतला कौन है
और कौन भूमि से भारी?
कौन अग़न से तेज़ है
और कौन काजल से कारी?

लाल ना रंगाऊँ, हरी ना रंगाऊँ
अपने ही रंग में रंग दे चुनरियाँ
ऐसे ही रंग दे की रंग नाही छूटे
धोबीया धोए चाहे सारी उमरियाँ

श्याम पिया, हाँ, मोरी रंग दे
हो, मोरी रंग दे, रंग दे चुनरियाँ

जल से पतला ज्ञान है
और पाप भूमि से भारी
क्रोध अग़न से तेज़ है
और कालन काजल से कारी

लाल ना रंगाऊँ, हरी ना रंगाऊँ
अपने ही रंग में रंग दे चुनरियाँ
बिना रंगाए मैं तो घर नहीं जाऊँगी
बीत ही जाए चाहे सारी उमरियाँ

श्याम पिया, हाँ, मोरी रंग दे
हो, मोरी रंग दे, रंग दे चुनरियाँ

मीरा तू ही मोहन, मीरा तू ही मोहन
और तेरे चरणों में लागी नजरियाँ

श्याम पिया
श्याम पिया
श्याम पिया



Credits
Writer(s): Meera
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link