Yeh Duniya Nahin Jagir Kisi Ki

जीते-जी दुनिया को जलाया मर के आप जला
पूछो, जाने वाले से कोई तेरे साथ चला

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
राजा हो या रंक यहाँ तो सब हैं चौकीदार
कुछ तो आ कर चले गए, कुछ जाने को तैयार

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
राजा हो या रंक यहाँ तो सब हैं चौकीदार
कुछ तो आ कर चले गए, कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार, ख़बरदार

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की

अपनी-अपनी क़िस्मत ले के
दुनिया में सब आए, ओ, सब आए
जितने साँस लिखे हैं जिसके
वो पूरे कर जाए, हाँ, कर जाए

सीधी-सादी बात है, लेकिन समझे ना संसार
कुछ तो आ कर चले गए, कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार, ख़बरदार

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की

देख रहा है क्या-क्या सपने
रात को सोने वाला, हो, सोने वाला
ये ना जाने, आँख खुले तो
क्या है होने वाला, हाँ, होने वाला

क्या मेरा, क्या तेरा, सारी बातें हैं बेकार
कुछ तो आ कर चले गए, कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार, ख़बरदार

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की

जीत की आशा में ये दुनिया
झूठी बाज़ी खेले, हो, बाज़ी खेले
जब चाहे वो ऊपर वाला
हाथ से पत्ते ले-ले, हाँ, पत्ते लेले

उसके आगे एक चले ना, लाख बनो होशियार
कुछ तो आ कर चले गए, कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार, ख़बरदार

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की

मंदिर का मालिक बन बैठा
देखो एक पुजारी, एक पुजारी
जैसे ये है सब का दाता
और भगवान भिखारी, हाँ-हाँ, भिखारी

दो दिन का मेहमान बना है जग का ठेकेदार
कुछ तो आ कर चले गए, कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार, ख़बरदार

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
राजा हो या रंक यहाँ तो सब हैं चौकीदार
कुछ तो आ कर चले गए, कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार, ख़बरदार

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link