Yeh Desh Humara Hai

मानचित्र पर कितना सुन्दर देश हमारा है
आओ इसकी सैर करे आँखों का तारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

मानचित्र पर कितना सुन्दर देश हमारा है
आओ इसकी सैर करे आँखों का तारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

इसी किले से छत्रपती जी टूट पड़े थे दुश्मन पर
उनका ही व्यक्तित्व घूमता रहा महाकवी भूषण पर
छत्र साल ने कवी भूषण को एक अनूठा मान दिया
(एक अनूठा मान दिया)

मंत्र मुघ्द है ये प्रसंग भी कितना प्यारा है
मंत्र मुघ्द है ये प्रसंग भी कितना प्यारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

इसी बम्बई से गांधीजी, तिलक, गोखले महके थे
सच पूछो तो अंग्रेजो के पैर यही से उखड़े थे
आज़ादी लेकर ही छोड़ें प्राण हमारे बापू ने
(प्राण हमारे बापू ने)

आज तरक्की की मंजिल की ओर सितारा है
आज तरक्की की मंजिल की ओर सितारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

हाथ में थी तलवार पीठ पर बालक लेकर निकली थी
आंधी और तूफान से बढ़कर झाँसी वाली रानी थी
राजगुरु, सुखदेव, चंदर शेखर को भूल नहीं जाना
(उनको भूल नहीं जाना)

जलियांवाला बाग तीर्थ स्थान हमारा है
जलियांवाला बाग तीर्थ स्थान हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

अगर चाहते वीर भकत सिंह ले लेते दुश्मन की जान
इंकलाब का नारा देने वाले की थी ये पहचान
विद्या और थी जिव्हा अपने लोगों ने ही प्राण लिया
(लोगों ने ही प्राण लिया)

बिस्मिल असफ़ा उल्ला खाँ से कातिल हारा है
बिस्मिल असफ़ा उल्ला खाँ से कातिल हारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

राणा के बच्चों को रोटी घास की भी तो नहीं मिली
आसमान की चादर बिस्तर पथरीली ही जमीं मिली
बांध सकी ना कभी गुलामी की जंजीरें राणा को
(ये जंजीरे राणा को)

भारत माता का ये बेटा बड़ा दुलारा है
भारत माता का ये बेटा बड़ा दुलारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

नेता जी के हुनकारो से अंग्रेजो की नींद उड़ी
नेता जी के फौलादी से सेना थी यारो खूब लड़ी
नेता जी का नाम हमारे खून को गर्मी देता है
(खून को गर्मी देता है)

गाँव-गाँव में गूंज रहा जयहिंद का नारा है
गाँव गाँव में गूंज रहा जयहिंद का नारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

नेहरू जी ने दमनदीप और गोवा में आज़ादी ली
सिक्किम की जनता को इंद्रा गांधी ने आज़ादी दी
रजवाड़ों को प्रेम सूत्र में बल्लभ भाई ने बांधा
(बल्लभ भाई ने बांधा)

लाला जी के लहु ने प्यारे देश सँवारा है
लाला जी के लहु ने प्यारे देश सँवारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

पोंड राज की रानी दुर्गावति बहादुर रानी थी
आदिवासियों की देवी व नेता और भवानी थी
तारा के थे वीर कुंवर सिंह जी शेर बब्बर कहलाते थे
(शेर बब्बर कहलाते थे)

चुन-चुन कर अन्यायियोंको दोनों ने मारा है
चुन-चुन कर अन्यायियोंको दोनों ने मारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

केरल के माध्यम मेनन कर्नाटक टीपू सुल्तान
तामिल के गोपाल केश वंचि सुनलो गूंजी थी शान
और उड़ीसा के मुरलीधर पंडा का तुम नाम लिखो
(पंडा का तुम नाम लिखो)

नव प्रभात को आंबेडकर ने सँवारा है
नव प्रभात को आंबेडकर ने सँवारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

इस घर का हिमगिर रक्षक है सागर की उठती लहरें
अमृत की धारा बहती है गंगा जमुना के जल में
कश्मीर की हवा हमारी तबियत को रंग जाती है
(तबियत को रंग जाती है)

कहने का ये मतलब है सुख-वैभव सारा है
कहने का ये मतलब है सुख-वैभव सारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

लाखों और करोड़ों ने जब त्याग किया सब कुछ अपना
तब जाकर भारत माँ ने पहना आज़ादी का गहना
इस गहने की रक्षा बच्चे, बूढ़े और जवान करें
(बूढ़े और जवान करें)

भाईचारा सभी निभाएं तभी गुजरा है
भाईचारा सभी निभाएं तभी गुजरा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

श्रद्धा भक्ति से नमन करो, सब मिलकर उन सब वीरों को
खेल गए जो जान पे हँसते-हँसते वीर शहीदों को
आज़ादी की साँसे उन सबकी ही समन धरोहर है
(सबकी सनम धरोहर है)

उन पर न्योछावर अपना ये जीवन सारा है
उन पर न्योछावर अपना ये जीवन सारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है

ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है
ये देश हमारा है, ये देश हमारा है



Credits
Writer(s): Sanam Gorakhpuri, Zameer Bikaneri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link