Chand Sitaron Mein Mera Mehboob

लाखों में, हज़ारों में है मेरा महबूब
चाँद-सितारों में है मेरा महबूब
लाखों में, हज़ारों में है मेरा महबूब
चाँद-सितारों में है मेरा महबूब

उसकी वो चाल तौबा, रंग-ए-जमाल तौबा
अरे, अपना ये हाल तौबा (तौबा, तौबा, तौबा, तौबा)

लाखों में, हज़ारों में है मेरा महबूब
चाँद-सितारों में है मेरा महबूब
लाखों में, हज़ारों में है मेरा महबूब
चाँद-सितारों में है मेरा महबूब

पहले कभी देखी नहीं ऐसी वो बहार
पहले कभी देखी नहीं ऐसी वो बहार
दिल मेरा आ ही गया, हो ही गया प्यार

आँखों में सवाल तौबा, रंगत गुलाब तौबा
अरे, आशिक़ बेहाल तौबा (तौबा, तौबा, तौबा, तौबा)

लाखों में, हज़ारों में है मेरा महबूब
चाँद-सितारों में है मेरा महबूब
लाखों में, हज़ारों में है मेरा महबूब
चाँद-सितारों में है मेरा महबूब

ये प्रेम, प्यार, प्यार
ये प्रेम-प्यार बड़ा कठिन यार
बच्चों का खेल समझो ना यार
ये प्रेम-प्यार बड़ा कठिन यार
बच्चों का खेल समझो ना यार

आएँ-गएँ...
आएँ-गएँ कितने हज़ार
पहुँचत नहीं दरियाँ के पार
ये प्रेम-प्यार बड़ा कठिन यार
बच्चों का खेल समझो ना यार

ओ, मोहब्बत ना छोडूँ, ज़माने को छोडूँ
मोहब्बत ना छोडूँ, ज़माने को छोडूँ
मोहब्बत में अपने-बेगाने को छोडूँ
मोहब्बत ना छोडूँ, ज़माने को छोडूँ

मोहब्बत फ़लक है, मोहब्बत ज़मीं है
मोहब्बत नहीं है तो कुछ भी नहीं है
मोहब्बत ना छोडूँ, ज़माने को छोडूँ
हाँ, मोहब्बत ना छोडूँ, ज़माने को छोडूँ

ये तो हल्लू-हल्लू, ओ हल्लू, हल्लू, हल्लू
ये तो हल्लू-हल्लू लेवत है जान-जान, जान-जान
तू इससे भाग ले, ऐ नादान, नादान

मन को सँभाल, कहना मान
किया जिसने प्यार, बुरा उसका हाल
ये तो हल्लू-हल्लू लेवत है जान-जान, जान-जान

मोहब्बत का अंजाम कुछ भी हो चाहे
ये चाहत का अंजाम कुछ भी हो चाहे
मैं ज़िंदा रहा तो मोहब्बत करूँगा
मैं ज़िंदा रहा तो मोहब्बत करूँगा
मैं मर भी गया तो मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत करूँगा

अरे, लाखों में, हज़ारों में है मेरा महबूब
चाँद-सितारों में है मेरा महबूब
लाखों में, हज़ारों में है मेरा महबूब
चाँद-सितारों में है मेरा महबूब



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link