Suno Sajna Papihe Ne Kaha

सुनो सजना पपीहे ने
सुनो सजना पपीहे ने
कहा सबसे पुकार के
संभल जाओ चमन वालों
संभल जाओ चमन वालों
के आये दिन बहार के
सुनो सजना, सुनो सजना

फूलों की डालियाँ भी यही गीत गा रही हैं
घड़ियाँ पिया मिलन की नज़दीक आ रही हैं
नज़दीक आ रही हैं
हवाओं ने जो छेड़े हैं
हवाओं ने जो छेड़े हैं
फसाने हैं वो प्यार के
संभल जाओ चमन वालों...
के आये दिन बहार के
सुनो सजना, सुनो सजना

देखो ना ऐसे देखो, मर्ज़ी है क्या तुम्हारी
बेचैन कर न देना, तुमको कसम हमारी
तुमको कसम हमारी
हम ही दुश्मन ना बन जाएँ
हम ही दुश्मन ना बन जाएँ
कहीं अपने करार के
संभल जाओ चमन वालों...
के आये दिन बहार के
सुनो सजना, सुनो सजना

बागों में पड़ गये हैं, सावन के मस्त झूले
ऐसा समा जो देखा, राही भी राह भूले
राही भी राह भूले
के जी चाहा यहीं रख दें
के जी चाहा यहीं रख दें
उमर सारी गुज़ार के
संभल जाओ चमन वालों...
के आये दिन बहार के
सुनो सजना, सुनो सजना



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link