Kajal Wale Nain Mila Ke

काजल वाले नैन मिला के
कर डाला बेचैन किसी मतवाली ने
अरे-रे-रे, लूट लिया रे झाँझर वाली ने

काजल वाले नैन मिला के
कर डाला बेचैन किसी मतवाली ने
अरे-रे-रे, लूट लिया रे झाँझर वाली ने

ज़ुल्फ़ लबों को चूम रही थी
एक घटा सी झूम रही थी
पनघट से यूँ चली आ रही थी
वो इठलाते हुए, लहराते हुए, तरसाते हुए

दिल से निकली हाय
मुझे जब देखा नैन झुकाए गुलों की डाली ने
अरे-रे-रे, लूट लिया रे झाँझर वाली ने

चाँद सी गोरी शोख़ हसीना
हाय, मुश्किल कर गई मरना-जीना
एक झलक में हुआ हाल ये कि
मैं दीवाना बना, मस्ताना बना, परवाना बना

मैं खो बैठा होश
मुझे कर डाला यूँ मदहोश नशे की प्याली ने
अरे-रे-रे, लूट लिया रे झाँझर वाली ने

कल सपने में फिर आई थी
हम दोनों थे, तन्हाई थी
घूँघट में, हाय, छुपी जा रही थी
वो शरमाते हुए, घबराते हुए, मुस्काते हुए

बीती सारी रात
ना समझी मेरे दिल की बात भोली-भाली ने
अरे-रे-रे, लूट लिया रे झाँझर वाली ने

हाय, काजल वाले नैन मिला के
कर डाला बेचैन किसी मतवाली ने
अरे-रे-रे, लूट लिया रे झाँझर वाली ने



Credits
Writer(s): Roshan, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link