Aate Hain Tashrif Late Hain

आते है, आते है तशरीफ़ लाते है
आते है, आते है तशरीफ़ लाते है
हम साहब बीवी दोनों को आदाब बजाते है
नमस्ते जी, नमस्ते जी, नमस्ते जी, नमस्ते जी
आते है, आते है तशरीफ़ लाते है
हम साहब बीवी दोनों को आदाब बजाते है
नमस्ते जी, नमस्ते जी, नमस्ते जी, नमस्ते जी

बाबू १ शहर का गया किसी गाँव में
देखी १ मोरनी अंबुआ की छाँव में

बाबू १ शहर का गया किसी गाँव में
देखी १ मोरनी अंबुआ की छाँव में
बाबू जी उलझ गए मोरनी के चाल में
मोरनी भी फँस गई बाबूजी के जाल में

आते है, आते है तशरीफ़ लाते है
आते है, आते है तशरीफ़ लाते है
हम साहब बीवी दोनों को आदाब बजाते है
नमस्ते जी, नमस्ते जी, नमस्ते जी, नमस्ते जी

राजा-रानी दोनों का ये छोटा सा गुलाम है
बबलू जिसका नाम है शरताओं से काम है

राजा-रानी दोनों का ये छोटा सा गुलाम है
बबलू जिसका नाम है शरताओं से काम है
उसकी दुआ है ये जोड़ी फले फूले
खुशियों के झूले में साहिब बीवी झूले

आते है, आते है तशरीफ़ लाते है
आते है, आते है तशरीफ़ लाते है
हम साहब बीवी दोनों को आदाब बजाते है
नमस्ते जी, नमस्ते जी, नमस्ते जी, नमस्ते जी



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Chitragupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link