Woh Dil Kahan Se Laoon

वो दिल कहाँ से लाऊँ? तेरी याद जो भुला दे
वो दिल कहाँ से लाऊँ? तेरी याद जो भुला दे
मुझे याद आने वाले, कोई रास्ता बता दे
वो दिल कहाँ से लाऊँ? तेरी याद जो भुला दे

रहने दे मुझको अपने कदमों की ख़ाक बनकर
रहने दे मुझको अपने कदमों की ख़ाक बनकर
जो नहीं तुझे गँवारा, मुझे ख़ाक में मिला दे
वो दिल कहाँ से लाऊँ? तेरी याद जो भुला दे

मेरे दिल ने तुझको चाहा, क्या यहीं मेरी खता है?
मेरे दिल ने तुझको चाहा, क्या यहीं मेरी खता है?
माना खता है लेकिन ऐसी तो ना सज़ा दे
वो दिल कहाँ से लाऊँ? तेरी याद जो भुला दे

मुझे याद आने वाले, कोई रास्ता बता दे
वो दिल कहाँ से लाऊँ? तेरी याद जो भुला दे



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link