Zindagi Khwab Hain

ज़िंदगी ख़्वाब है, था हमें भी पता
पर हमें ज़िंदगी से ही बहुत प्यार था
सुख भी थे, दुख भी थे दिल को घेरे हुए
चाहे जैसा था, रंगीन संसार था

आ गई थी शिकायत लबों तक, मगर
किसे कहते तो क्या, कहना बेकार था
चल पड़े दर्द पी कर तो चलते रहे
हार कर बैठ जाने से इनकार था

चंद दिन था बसेरा हमारा यहाँ
हम भी मेहमान थे, घर तो उस पार था
हमसफ़र एक दिन तो बिछड़ना ही था
अलविदा, अलविदा, अलविदा, अलविदा



Credits
Writer(s): Shailendra, Salil Chowdhari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link