Us Paar Sajan

(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)
(काहे करे अचंभा?)
(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)
(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)
(काहे करे अचंभा?)
(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)

उस पार साजन, इस पार धारे
ले चल, ओ, माझी किनारे, किनारे
ले चल, ओ, माझी किनारे

उस पार साजन, इस पार धारे
ले चल, ओ, माझी किनारे, किनारे
ले चल, ओ, माझी किनारे

(ओ, कोड़िमा-कोड़िमा बाउलाली, बाउलाली)
(ओ, कोड़िमा-कोड़िमा बाउलाली, बाउलाली)

दूर यहाँ से गाँव पिया का
दूर यहाँ से गाँव पिया का
हाल ना पूछे कोई जिया का
हाल ना पूछे कोई जिया का

गहरा सागर और मैं अकेली
सूझे ना कोई सहारे, सहारे

ले चल, ओ, माझी किनारे

(ओ, चिमका-डिम्बा, डिम्बा-डिम्बा)
(गेंदी-गेंदी-गेंदी, गेंद के जलाँ, डिम्बा-डिम्बा)

लहरें देखो दिल लहराए
लहरें देखो दिल लहराए
जल दर्पन में पी मुस्काए
जल दर्पन में पी मुस्काए

प्यासी अखियाँ, दोनों ये सखियाँ
हरदम करें हैं ये इशारे, इशारे

ले चल, ओ, माझी किनारे

उस पार साजन, इस पार धारे
ले चल, ओ, माझी किनारे, किनारे
ले चल, ओ, माझी किनारे

(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)
(काहे करे अचंभा?)
(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)
(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)
(काहे करे अचंभा?)
(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)

(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)
(काहे करे अचंभा?)
(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)
(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)
(काहे करे अचंभा?)
(ओ, डिम्का-डिम्बा-डिम्बा)



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link