Ishq Slow Slow

दिल ये मेरा बस तेरी माने
मैं कुछ केह दू तो मुँह बना ले
प्यार में तेरे इतना दीवाना
बस चाहता है तुझको ही पाना
कैसे समझाउ इस पागल दिल को

ये करता है नादानियाँ
मेरा इश्क़ slow slow
हो रहा है overflow
मेरा इश्क़ slow slow
हो रहा overflow
मेरा इश्क़ slow slow
हो रहा है overflow
मेरा इश्क़ slow slow
हो रहा overflow

कैसे मैं बताऊ कितना तुझे चाहूं
आँखें बंद करलूँ फिर भी तुझे पाऊ
दिल खुद को भुला के तुझे याद है करता
तेरी खातिर खुद से भी है लड़ता
कैसे समझाऊ इस पागल दिल को
ये करता है नादानियाँ

मेरा इश्क़ slow slow
हो रहा है over flow
मेरा इश्क़ slow slow
हो रहा overflow

ज़रा नज़र घुमा ले मस्त समा है
तेरे लिए ही जन्नत यहाँ है
लहराती लहरे बेह्ति यह हवायें
तेरे सुर में ही गुन गुनाए
तू ही समझा दे इस पागल दिल को
ये करता है मन मानिया

मेरा इश्क़ slow slow
हो रहा है overflow
मेरा इश्क़ slow slow
हो रहा overflow
मेरा इश्क़ slow slow
हो रहा है overflow
मेरा इश्क़ slow slow
हो रहा overflow



Credits
Writer(s): Ramji Gulati
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link