Tere Jism

कैसी कशिश ना जाने है तेरी आँखों में
दिल की तलब है रह लू में इन पनाहों में

है सिर्फ ख्वाहिश तेरी, तेरी तमन्ना है
तू ही मेरे दिन में है और तू ही रातों में
आ बाहों में आ तुझको महसूस करने दे.

तेरे जिस्म के जिस्म के हर एक पन्ने पे
मेरी रूह से रूह से सनम लिखने दे
तेरे सीने की सीने की हर एक धड़कन को
मेरी साँसों से साँसों से सनम चलने दे

गुस्ताखियाँ ये तेरी कातिल हुई है
जबसे निगाहों में तू शामिल हुई है
गुस्ताखियाँ ये तेरी कातिल हुई है
जबसे निगाहों में तू शामिल हुई है

आ पास पूछ मेरे दिल के जज्बातों से
बचैनियों को राहत हुई है

तेरी आगोश में आ सो लू मैं रात भर
दिल की ये ख्वाहिश है की ये शब् ना ढलने दे

तेरे जिस्म के जिस्म के हर एक पन्ने पे
मेरी रूह से रूह से सनम लिखने दे
तेरे सीने की सीने की हर एक धड़कन को
मेरी साँसों से साँसों से सनम चलने दे

तेरे जिस्म के जिस्म के हर एक पन्ने पे
मेरी रूह से रूह से सनम लिखने दे



Credits
Writer(s): Altaaf Sayyed, Manny, Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link