Wah Re Sanam

वाह रे, सनम, वाह! वाह रे, सनम, वाह!
वाह रे, सनम, वाह! लिया जादू से काम
नज़रों ही नज़रों में हो गई नीलाम, लिया जादू से काम

(वाह रे, सनम, वाह!) वाह-वाह!
(वाह रे, सनम, वाह!) वाह-वाह!
(वाह रे, सनम, वाह! लिया जादू से काम) हाय
नज़रों ही नज़रों में हो गई नीलाम, लिया जादू से काम
(वाह रे, सनम, वाह! वाह रे, सनम, वाह!)

मान गई, मान तेरा ख़ूब निशाना
लूट लिया नज़रों से दिल का ख़ज़ाना
ऐसा जमा रंग तेरा, देख ले, सनम
(ज़रा देख ले, सनम)

मैं बनी गुलाबी, रंगीन बनी शाम
लिया जादू से काम (होए-होए!)
(वाह रे, सनम, वाह!) आए-हाए!
(वाह रे, सनम, वाह!)

देख इधर, किस क़दर ये दिल है दीवाना
(ये दिल है दीवाना)
हर क़दम पे ढूँढती हूँ एक बहाना
(हाय, एक बहाना)
कर दिया कमाल तेरे इश्क़ ने, सनम
(तेरे इश्क़ ने, सनम)

हार गई देखो मैं दिल को थाम-थाम
लिया जादू से काम (होए-होए!)
(वाह रे, सनम, वाह!) ओए-होए!
(वाह रे, सनम, वाह!)

ये हसीन घड़ियाँ, ये मस्त नज़ारे
ऐसे में ज़ुल्म करें तेरे इशारे
इतना एहसान कहो किसलिए, सनम?
(कहो किसलिए, सनम?)

डर है, कहीं उल्फ़त ना कर दे बदनाम
लिया जादू से काम (होए-होए!)
(वाह रे, सनम, वाह!) वाह-वाह!
(वाह रे, सनम, वाह!)

(वाह रे, सनम, वाह! लिया जादू से काम) होए
नज़रों ही नज़रों में हो गई नीलाम, लिया जादू से काम
(वाह रे, सनम, वाह!) वाह-वाह! (वाह रे, सनम, वाह!)



Credits
Writer(s): Madhusudan, S. D. Batish
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link