Namaskar Saptak

करता हूँ मैं वंदना नत सिर बारम्बार
तुझे देव परमात्मन, मंगल शिव शुभ कार
अंजलि पर मस्तक किए विनय भक्ति के साथ
नमस्कार मेरा तुझे, होवे जग के नाथ

दोनों कर को जोड़कर, मस्तक घुटने टेक
तुझको हो प्रणाम मम शत-शत कोटि अनेक
पाप हरण, मंगल करण, चरण शरण का ध्यान
धार करूँ प्रणाम मैं, तुझको शक्ति निधान

भक्ति-भाव शुभ भावना मन में भर भरपूर
श्रद्धा से तुझको नमूँ, मेरे राम हुजूर
ज्योतिर्मय जगदीश है, तेजोमय अपार
परम पुरुष, पावन परम, तुझको हो नमस्कार

सत्य, ज्ञान, आनंद के परम धाम श्री राम
पुलकित हो मेरा तुझे, होवे बहु प्रणाम



Credits
Writer(s): Bhushan Dua, Shri Swami Satyanand Ji Maharaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link