Nazar Sarsari

नज़र सरसरी
जो तुझपे पड़ जाए
उमर उस घडी
मेरे दिल से लड़ जाए
सांस फिर हुई संदल
धड़कनो में हुई हलचल
संग दिल था जो मेरा
हो गया है मखमल
रहती पल पल नींद ये प्यासी
लेती हरसै की ये तलाशी
तेरे बिन नै नीन्द जरा सी
अब करे तो क्या करे?
रहती पल पल नींद ये प्यासी
लेती हरसै की ये तलाशी
तेरे बिन नै नीन्द जरा सी
अब करे तो क्या करे?
नज़र सरसरी
जो तुझपे पड़ जाए
उमर उस घडी
मेरे दिल से लड़ जाए
ओह ये मंजर, ये नज़ारे तेरे लिए
तू मिली है मुझे
हमसफ़र की तरह
ख्वाबो की है कतारे
तेरे लिए
तू बसी है दिलो में सहर की तरह
इश्क़ एक मर्ज़ है
फिर भी यही फ़र्ज़ है
दिल में जो ये दर्ज है
तेरा चेहरा
मेरी हसरत तुहि तू है
मेरी मन्नत तुहि तू है
दिल की सरहद तुहि तू है
अब करे तो क्या करे?
नज़र सरसरी जो तुझपे पड़ जाए
उमर उस घडी
मेरे दिल से लड़ जाए
सांस फिर हुई संदल
धड़कनो में हुई हलचल
संग दिल था जो मेरा
हो गया है मखमल
रहती पल पल नींद ये प्यासी
लेती हरसै की ये तलाशी
तेरे बिन नै नीन्द जरा सी
अब करे तो क्या करे?
रहती पल पल नींद ये प्यासी
लेती हरसै की ये तलाशी
तेरे बिन नै नीन्द जरा सी
अब करे तो क्या करे?
नज़र सरसरी जो तुझपे पड़ जाए
उमर उस घडी
मेरे दिल से लड़ जाए



Credits
Writer(s): Anirudh Ravichander, Raqueeb Aalam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link