Main Hasina Nazneena

मैं हसीना, नाज़नीना
मैं हसीना, नाज़नीना
कोई मुझ सा नहीं
कोई मुझ सा नहीं, नहीं

मैं समीना, महजबीना
मैं समीना, महजबीना
मुझ में क्या-क्या नहीं
मुझ में क्या-क्या नहीं, नहीं

मैं क़यामत की पहचान हूँ
एक बिजली और तूफ़ान हूँ
मैं मोहब्बत हूँ, ईमान हूँ
एक आशिक़ का अरमान हूँ

जो मेरे पास आए
सुकून-ए-दिल पाए
फिर जाए ना वो कहीं, कहीं

मैं हसीना, नाज़नीना
कोई मुझ सा नहीं
कोई मुझ सा नहीं, नहीं

मैं हँसूँ तो चमन भी खिले
प्यार की ज़िंदगी भी मिले
मैं जलूँ तो पतंगा जले
मौत मेरे कहे पर चले

निगाहों से मैं खेलूँ
अरे, जिसको भी मैं देखूँ
वो जान दे-दे वहीं, वहीं

मैं समीना, महजबीना
मुझ में क्या-क्या नहीं
मुझ में क्या-क्या नहीं, नहीं

ओ, मैं हसीना, मैं समीना
कोई मुझ सा नहीं
मुझ में क्या-क्या नहीं, नहीं



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link