Chale Shivji Bihane Chale

चले शिवजी बिहाने, देखो, पार्वती माई
थोड़ी भभूती रमाई, थोड़ी भंग चढ़ाई
चले शिवजी बिहाने, देखो, पार्वती माई
थोड़ी भभूती रमाई, थोड़ी भंग चढ़ाई

ये है भोले की सवारी, संग भोले के पुजारी
देवे देवता बधाई, कैसी शुभ घड़ी आई

(चले शिवजी बिहाने, देखो, पार्वती माई)
(थोड़ी भभूती रमाई, थोड़ी भंग चढ़ाई)

डम-डम, डम-डम डमरु बाजे, नंदी पर हैं शिव विराजे
भूत-प्रेत, समशान से आए, संग लाए हैं गाजे-बाजे
(संग लाए हैं गाजे-बाजे, संग लाए हैं गाजे-बाजे)
सर्पों की पहनी है माला, माथे पे चंदा उजियाला
शिव की छटा है बड़ी निराली, तीनों लोक में हुआ उजाला
(तीन लोक में हुआ उजाला, तीन लोक में हुआ उजाला)

ये है भोले की सवारी, संग भोले के पुजारी
देवे देवता बधाई, कैसी शुभ घड़ी आई

(चले शिवजी बिहाने, देखो, पार्वती माई)
(थोड़ी भभूती रमाई, थोड़ी भंग चढ़ाई)

जति सती संतोषी शिव की, देख लो तुम बारात की शोभा
ना कोई सती सी दुल्हन होगी, ना कोई शिव सा दूल्हा होगा
(ना कोई शिव सा दूल्हा होगा, ना कोई शिव सा दूल्हा होगा)
एक नज़र जो शिव को देखे, रह जाता है वही देखता
नील-गगन से बरसाते हैं, हर्षित होकर पुष्प, देवता
(हर्षित होकर पुष्प, देवता, हर्षित होकर पुष्प, देवता)

ये है भोले की सवारी, संग भोले के पुजारी
देवे देवता बधाई, कैसी शुभ घड़ी आई

(चले शिवजी बिहाने, देखो, पार्वती माई)
(थोड़ी भभूती रमाई, थोड़ी भंग चढ़ाई)

डोल-डोल के आजी धरती, नृत्य करे हैं ता-ता-थैय्या
पग में बाँध के पायल अपने, ठुमक-ठुमक चलती पुरवैया
(ठुमक-ठुमक चलती पुरवैया, ठुमक-ठुमक चलती पुरवैया)
उत्साहित हैं जन-गण सारे, झूम रही है सारी सृष्टि
मधुर मिलन का दृश्य देख के धन्य हो गई सबकी दृष्टि
(धन्य हो गई सबकी दृष्टि, धन्य हो गई सबकी दृष्टि)

ये है भोले की सवारी, संग भोले के पुजारी
देवे देवका बधाई, कैसी शुभ घड़ी आई

चले शिवजी बिहाने, देखो, पार्वती माई
थोड़ी भभूती रमाई, थोड़ी भंग चढ़ाई
चले शिवजी बिहाने, देखो, पार्वती माई

ये है भोले की सवारी, संग भोले के पुजारी
देवे देवता बधाई, कैसी शुभ घड़ी आई

(चले शिवजी बिहाने, देखो, पार्वती माई)
(थोड़ी भभूती रमाई, थोड़ी भंग चढ़ाई)

(चले शिवजी बिहाने, देखो, पार्वती माई)
(थोड़ी भभूती रमाई, थोड़ी भंग चढ़ाई)

(बम-बम, बम-बम, बम-बम, बम-बम)
(जय भोले!)



Credits
Writer(s): Dev Kohli, Dilip Sen-sameer Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link