Aaya Re Thackeray

Hey, आया-आया देखो आया मसीहा, सबके दिल पे छाया है
धरती, अंबर, सारा समंदर, दिखता उसका साया है

हो, आया-आया देखो आया मसीहा, सबके दिल पे छाया है
धरती, अंबर, सारा समंदर, दिखता उसका साया है

फ़नकार है वो, दमदार है वो
अरे, छू कर ना देखो अंगार है वो
कहता है हर कोई सारे ज़माने पे धाक रे

आया रे, आया रे, आया रे सबका बाप रे
अरे, कहते हैं, कहते हैं, कहते हैं उसको "ठाकरे"
आया रे, आया रे, आया रे सबका बाप रे
अरे, कहते हैं, कहते हैं, कहते हैं उसको "ठाकरे"

Hey, दर पर जो उसके आए सवाली, खाली कभी वो ना जाता
जो भी वो कहता है करके दिखता, वादा वो हरदम निभाता

Hey, हाथों मे कंठी मला है उसके, अंदाज़ उसका निराला
सूरत ना देखे, देखे ज़रूरत, सबका है वो रखवाला

दिलदार है वो, अरे, ललकार है वो
सबके दिलों का सरदार है वो
कहता है हर कोई, करने ना देगा वो पाप रे

आया रे, आया रे, आया रे सबका बाप रे
कहते हैं, कहते हैं, कहते हैं उसको "ठाकरे"
आया रे, आया रे, आया रे सबका बाप रे
कहते हैं, कहते हैं, कहते हैं उसको "ठाकरे"

Hey, है सब के होंठों पे उसकी कहानी, दुनिया है उसकी दीवानी
छोटे से कद में हिम्मत है इतनी, जितना समंदर में पानी

Hey, ताक़त का, शोहरत का वो खज़ाना, चलता है पीछे ज़माना
उसकी नज़र से बचता ना कोई, ऐसा है उसका निशाना

ख़ुद्दार है वो, सरकार है वो
टूटे दिलों की पतवार है वो
मिट ना सकेगी ऐसी है उसकी छाप रे

आया रे, (आया रे)
आया रे, (आया रे) बाप रे (बाप रे)
कहते हैं, कहते हैं, कहते हैं उसको "ठाकरे"

अरे, (आया रे), आया रे, (आया रे) सबका बाप रे
अरे, कहते हैं, कहते हैं, कहते हैं उसको "ठाकरे"

(आया रे, आया रे, आया रे सबका बाप रे)
(कहते हैं, कहते हैं, कहते हैं उसको "ठाकरे")
(आया रे, आया रे, आया रे सबका बाप रे)
(कहते हैं, कहते हैं, कहते हैं उसको "ठाकरे")



Credits
Writer(s): Rohan Anil Pradhan, Rohan Jayant Gokhale, Sunil Jogi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link