Na Ro Meri Ladli Na Ro

ना रो, मेरी लाडली, ना रो
ना रो, मेरी लाडली, ना रो
धरती तेरी माता है, अब पिता तेरा आकाश
ना रो, मेरी लाडली, ना रो

भाग्य ने कैसी विपदा डाली
कली से बिछड़ रही है डाली
मेरे इस जीवन-ज्योति की
मेरे पुण्य करें रखवाली

माँ के दूध की लाज रखेगी
माँ के दूध की लाज रखेगी
मुझको है विश्वास

ना रो, मेरी लाडली, ना रो
ना रो, मेरी लाडली, ना रो

एक ओर माता की ममता
एक ओर है प्रेम पति का
छोड़ तुझे भगवान सहारे
पा लूँगी मैं धर्म सति का

जग में नाम उजागर करना
जग में नाम उजागर करना
कथा कहे इतिहास

ना रो, मेरी लाडली, ना रो
ना रो, मेरी लाडली, ना रो
धरती तेरी माता है, अब पिता तेरा आकाश
ना रो, मेरी लाडली, ना रो



Credits
Writer(s): Vyas Bharat, Shrinath D Tripathi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link