Ek Ladki Nache Raaste Mein

एक लड़की नाचे रस्ते में, देख तमाशा सस्ते में
एक लड़की नाचे रस्ते में, देख तमाशा सस्ते में
कैसे-कैसे फूल खिले हैं...
कैसे-कैसे फूल खिले हैं हुस्न के इस गुलदस्ते में
लड़की नाचे रस्ते में, देख तमाशा सस्ते में

काले-काले बाल हैं, गोरा-गोरा रंग है
चिकने-चिकने गाल हैं, नाज़ुक-नाज़ुक अंग है
काले-काले बाल हैं, गोरा-गोरा रंग है
चिकने-चिकने गाल हैं, नाज़ुक-नाज़ुक अंग हैं

मैं तेरा सैदाई हूँ, तू मेरी महबूबा है
तेरी गहरी आँखों में दिल दीवाना डूबा है

तेरा-मेरा मिलना होगा...
तेरा-मेरा मिलना होगा हर दिन और हर हफ़्ते में
एक लड़की नाचे रस्ते में, तू देख तमाशा सस्ते में

बहका-बहका है समाँ, मौसम भी कुछ सर्द है
आजा, छू के देख ले, सीने में क्या दर्द है
हाँ, बहका-बहका है समाँ, मौसम भी कुछ सर्द है
आजा, छू के देख ले, सीने में क्या दर्द है

है धुआँ सा साँसों में, ज़िंदगानी प्यासी है
पास तेरे आने को ये जवानी प्यासी है

मीठी-मीठी शहद छुपी है...
मीठी-मीठी शहद छुपी है होंठों के इस छत्ते में

एक लड़की नाचे रस्ते में, देख तमाशा सस्ते में
एक लड़की नाचे रस्ते में, देख तमाशा सस्ते में
हो, कैसे-कैसे फूल खिले हैं...
कैसे-कैसे फूल खिले हैं हुस्न के इस गुलदस्ते में
एक लड़की नाचे रस्ते में, तू देख तमाशा सस्ते में



Credits
Writer(s): Sameer, Anand Milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link