Rim Jhim Rim Jhim

झिम-झिम-झिम-झिम
झिम-झिम-झिम-झिम
झिम-झिम-झिम-झिम, ता-रा-रा

रिमझिम-रिमझिम-रिमझिम, हाय, जलूँ मैं रे
झिलमिल-झिलमिल-झिलमिल, जिया जले, हाय रे
झूमे मेरी चोरनी, जैसे बन में मोरनी
झिलमिल-झिलमिल हो गई तेरी कोरी ओढ़नी

ला-ला-ला-ला, रिमझिम-रिमझिम-रिमझिम, हाय, जलूँ मैं रे
झिलमिल-झिलमिल-झिलमिल, जिया जले, हाय रे

लागी अगन, हाय, लागी अगन
जलने लगा मेरा गोरा बदन
मेरी जान, रहना ना दूर-दूर आज
हाय, मैं हूँ मस्ती में चूर-चूर आज

सनम, बने अफ़साना तेरा-मेरा जल जाना
जला-जला के, जानाँ, बना दिया परवाना
झिलमिल-झिलमिल हो गई तेरी कोरी ओढ़नी

ला-ला-ला-ला, रिमझिम-रिमझिम-रिमझिम, हाय, जलूँ मैं रे
झिलमिल-झिलमिल-झिलमिल, जिया जले, हाय रे
झूमे मेरी चोरनी, जैसे बन में मोरनी
झिलमिल-झिलमिल हो गई तेरी कोरी ओढ़नी

ला-ला-ला-ला, रिमझिम-रिमझिम-रिमझिम, हाय, जलूँ मैं रे
झिलमिल-झिलमिल-झिलमिल, जिया जले, हाय रे

पहली दफ़ा, यारा, पहली दफ़ा
छाने लगा हल्का-हल्का नशा
बूँद-बूँद शोला है मेरी यार आँच
फूँक-फूँक डालेगा तेरा प्यार आज

नहीं बने अफ़साना तेरा-मेरा जल जाना
जला-जला के, जानाँ, बना दिया परवाना
झिलमिल-झिलमिल हो गई मेरी कोरी ओढ़नी

ओढ़नी रिमझिम-रिमझिम (रिमझिम-रिमझिम)
रिमझिम-रिमझिम-रिमझिम, हाय, जलूँ मैं रे
झिलमिल-झिलमिल-झिलमिल, जिया जले, हाय रे
झूमे मेरी चोरनी, जैसे बन में मोरनी
झिलमिल-झिलमिल हो गई तेरी कोरी ओढ़नी

ला-ला-ला-ला, रिमझिम-रिमझिम-रिमझिम, हाय, जलूँ मैं रे
झिलमिल-झिलमिल-झिलमिल, जिया जले, हाय रे



Credits
Writer(s): Kalyanji Anandji, Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link