Aage Peeche

क्यूँ आगे-पीछे डोलते हो भँवरों की तरह?
क्यूँ देखते हो मुझ को यूँ बेसबरों की तरह?
क्यूँ आगे-पीछे डोलते हो भँवरों की तरह?
क्यूँ देखते हो मुझ को यूँ बेसबरों की तरह?

क्या मेरे दीवाने हो? (नहीं, नहीं)
क्या कोई परवाने हो? (नहीं, नहीं)
क्या मेरे दीवाने हो? क्या कोई परवाने हो?
काम क्या है? मुझ से इतना कह दो जी ज़रा

बोल दे, "प्यार है," खामोश क्यूँ है खड़ा?
हम अगर होते तो बोल दिया होता

क्यूँ आगे-पीछे डोलते हो भँवरों की तरह?
क्यूँ देखते हो मुझ को यूँ बेसबरों की तरह?

खिड़की पे मेरी क्यूँ रखते हो अखियाँ?
करते हो क्यूँ तुम मेरी ही बतियाँ?
करते हो क्यूँ तुम मेरी ही बतियाँ?
खिड़की पे मेरी क्यूँ रखते हो अखियाँ?
करते हो क्यूँ तुम मेरी ही बतियाँ?

मेरे लिए आते हो? (नहीं तो)
गीत गुनगुनाते हो? (ना, ना)
मेरे लिए आते हो? गीत गुनगुनाते हो?
बात क्या है दिल में तुम्हारे, तुम को ही पता

छोड़ दे ये शरम, पास उसको बुला
हम अगर होते तो बुला लिया होता

क्यूँ आगे-पीछे डोलते हो भँवरों की तरह?
क्यूँ देखते हो मुझ को यूँ बेसबरों की तरह?

हाथों में क्यूँ है ये सोने का कँगना?
तुम को पहना के ले जाऊँगा अंगना

सजनी बनाओगे? (हाँ जी, हाँ जी, हाँ)
जान भी लुटाओगे? (अरे, हाँ जी, हाँ जी, हाँ)
सजनी बनाओगे? जान भी लुटाओगे?
आज हम कहते हैं, "तुम से प्यार हो गया"

बात ये थाम कर कहाँ पे तू है चला?
अपना भी शुक्रिया कर दिया होता

हम आगे-पीछे डोलते हैं भँवरों की तरह
हम देखते हैं तुम को यूँ बेसबरों की तरह

क्या मेरे दीवाने हो? (अरे, हाँ जी, हाँ जी, हाँ)
क्या मेरे परवाने हो? (अरे, हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, हाँ)
क्या मेरे दीवाने हो? क्या मेरे परवाने हो?
आज हम कहते हैं, "तुम से प्यार हो गया"



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani,kumaar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link