Mere Bina (Arrived Version)

मेरे बिना मैं रहने लगा हूँ
तेरी हवा में बहने लगा हूँ
जाने मैं कैसे तेरी हुई हूँ

मुझे तो लगता है, मैं शायद
तेरे दिल की दुआ हूँ, हाँ

तुझ को जो पाया, आहा, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ

तुझ को जो पाया, आहा, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ, हाँ

पहले से ज़्यादा मैं जी रही हूँ
जब से तेरे दिल से जुड़ी हूँ
राहों पे तेरी मैं तो चला हूँ

तू मेरी मंज़िल है, तेरे क़दमों पे
बस रुकने लगा हूँ, हाँ

तुझ को जो पाया, आहा, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ

तुझ को जो पाया, आहा, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ

तेरी नज़र में नई सी अदा है
नया सा नशा भी घुला है
कई दिनों से बँधा था बादल जो
तेरे ही बालों में खुला है

तेरी हदों में मेरी बसर है
अब तुझे भी जाना किधर है?

जहाँ रहे तू मैं वो जहाँ हूँ
जिसे जिए तू मैं वो समाँ हूँ
तेरी वजह से नया-नया हूँ

पहले कहा ना मैंने, अब ये
तुम से कहने लगा हूँ, हाँ

तुझ को जो पाया, आहा, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ

तुझ को जो पाया, आहा, तो जीना आया
अब ये लमहा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ, हाँ



Credits
Writer(s): Kumaar, Pritam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link