Pyar Banke Dil Ki Har Dhadkan Mein Shaamil Aap Hain

प्यार बनके दिल की हर धड़कन में शामिल आप हैं
देखिए, दिल कह रहा है, मेरी मंज़िल आप हैं
प्यार बनके दिल की हर धड़कन में शामिल आप हैं
देखिए, दिल कह रहा है, मेरी मंज़िल आप हैं
प्यार बनके दिल की हर धड़कन में शामिल आप हैं

दिल में होता है उजाला आप के दीदार से
आप को मेरे सिवा देखे ना कोई प्यार से

सब की नज़रों से छुपा लेने के क़ाबिल आप हैं
सब की नज़रों से छुपा लेने के क़ाबिल आप हैं
देखिए, दिल कह रहा है, मेरी मंज़िल आप हैं
प्यार बनके दिल की हर धड़कन में शामिल आप हैं

आप ने नग़्मे दिए हैं ज़िंदगी के साज़ को
आप से मुझको मोहब्बत क्यूँ ना हो, कैसे ना हो

रूह मेरी आप हैं, जाँ आप हैं, दिल आप हैं
रूह मेरी आप हैं, जाँ आप हैं, दिल आप हैं
देखिए, दिल कह रहा है, मेरी मंज़िल आप हैं
प्यार बनके दिल की हर धड़कन में शामिल आप हैं

फिर सुहानी शाम कितने रंग बिखराती चली
दिल की कश्ती प्यार की लहरों पे लहराती चली

ग़म नहीं तूफ़ाँ का मुझको, मेरे साहिल आप हैं
ग़म नहीं तूफ़ाँ का मुझको, मेरे साहिल आप हैं
देखिए, दिल कह रहा है, मेरी मंज़िल आप हैं
प्यार बनके दिल की हर धड़कन में शामिल आप हैं
प्यार बनके दिल की हर धड़कन में शामिल आप हैं



Credits
Writer(s): Naqsh Layalpuri, Gani Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link