Badla

ऐ बरखुरदार होशियार ये संसार बदला
जुल्फों की style, झूठी smile और profile बदला
कोई न जाना कब कहानी का किरदार बदला रे
Culture पुराना, घर घराना ये संस्कार बदला
Petrol का price ८०, अब pocket का size बदला
कोई न जाना मैंने कब हाथों का ताश बदला रे

दूर से कोई आया है
कुछ ऐसी बात बाकी है
मजबूर होके आया है
छोटा हिसाब बाकी है, है ना

आँखों को आँखों से लेना बदला
ख्वाबों को ख्वाबों से बदला
बातों को बातों से लेना बदला
यादों को यादों से बदला
आँखों को आँखों से लेना बदला
ख्वाबों को ख्वाबों से बदला
बातों को बातों से लेना बदला
यादों को यादों से बदला

News और अखबार बदला
शुभ समाचार
जब ये जीना मरना Daily देखा
अपना भगवान बदला रे

सच का अवतार बदला
ये अत्याचार
तेरी झूठी-मूठी दुनिया देखी
अपना उसूल बदला रे

दूर से कोई आया है
कुछ ऐसी बात बाकी है
मजबूर होके आया है
छोटा हिसाब बाकी है, है ना

आँखों को आँखों से लेना बदला
ख्वाबों को ख्वाबों से बदला
बातों को बातों से लेना बदला
यादों को यादों से बदला
आँखों को आँखों से लेना बदला
ख्वाबों को ख्वाबों से बदला
बातों को बातों से लेना बदला
यादों को यादों से बदला

Dollar का भाव, वड़ा पाव का आकार बदला
Monday के भाई देखो
Sunday का व्यवहार बदला
ऐ बरखुरदार होशियार, ये संसार बदला
आधुनिक प्यार Superstar का बाज़ार बदला
(बदला, बदला, बदला)



Credits
Writer(s): Manoj Harishchandra Yadav, Anupam Roy
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link