Amma

भोली-भोली सी आँखें देखे चमचमाते सपने
उनको तू क्यूँ झुठलाए?
ढेरों सपने तू बुने पर मुझसे कुछ ना कहे
जो कहे और मेरा बस चले

हसरतें तेरी सब पूरी कर दूँ मैं
कर दे ज़िंद कोई, क्या ना करूँ मैं
गुड़िया तू मेरी, ओ, बच्ची तू मेरी

मेरी अम्मा, मेरी अम्मा

एक सपना है, जब कमाऊँगा मैं
सच कहता हूँ, अम्मा, महल बनाऊँगा मैं

ओ-हो, खटखटाए ख़ुशियाँ पल-पल जले रोशन
अम्मा महल हो जादू सा
उस घर के कोने में वही धुन बजे फिर से
अप्पा का band बने अलबेला

छू लूँ हर जुस्तजू, पा लूँ हर मकाम
नाज़ मुझपे करो, चाहूँ यही मैं
Hero वो मेरे, ओ, बच्ची तू मेरी

मेरी अम्मा, मेरी अम्मा



Credits
Writer(s): Sonam & Nitin & Subir, Sandeep A Varma, Rajneesh Bisht
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link