Mohabbat Zindagi Hai

मोहब्बत ज़िंदगी है और तुम मेरी मोहब्बत हो
मोहब्बत ज़िंदगी है और तुम मेरी मोहब्बत हो
तुम्हीं हो बंदगी मेरी, तुम्हीं मेरी इबादत हो

मोहब्बत ज़िंदगी है और तुम मेरी मोहब्बत हो
तुम्हीं हो बंदगी मेरी, तुम्हीं मेरी इबादत हो

तुम्हारे प्यार ने दिल में उमंगों को जगाया है
तुम्हारे प्यार ने दिल में उमंगों को जगाया है
तुम्हारी मुस्कुराहट ने मुझे जीना सिखाया है

तुम्हीं हो जीने की वजह, तुम्हीं मेरी ज़रूरत हो
तुम्हीं हो बंदगी मेरी, तुम्हीं मेरी इबादत हो
मोहब्बत ज़िंदगी है और तुम मेरी मोहब्बत हो
तुम्हीं हो बंदगी मेरी, तुम्हीं मेरी इबादत हो

नहीं अब कोई भी अरमाँ मेरे दिल में तुम्हें पाकर
नहीं अब कोई भी अरमाँ मेरे दिल में तुम्हें पाकर
मैं ये इक़रार करती हूँ मोहब्बत की क़सम खाकर

मुझे जो वक़्त ने बख़्शा वो लम्हा ख़ूबसूरत हो
तुम्हीं हो बंदगी मेरी, तुम्हीं मेरी इबादत हो
मोहब्बत ज़िंदगी है और तुम मेरी मोहब्बत हो
तुम्हीं हो बंदगी मेरी, तुम्हीं मेरी इबादत हो



Credits
Writer(s): Saeed Qadri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link