Kaash Aisa Hota

ये लमहा भी गुज़र जाएगा
ये दर्द सीने में ही दब जाएगा
ये बातें अधूरी रह जाएँगी
तुम और मैं अधूरे रह जाएँगे

काश ऐसा भी होता, तुम मेरे होते
मैं तुम्हारा होता, तो ये ग़म ना होते
काश ऐसा भी होता, तुम मेरे होते
मैं तुम्हारा होता, तो ये ग़म ना होते
काश ऐसा भी होता, तुम मेरे होते
मैं तुम्हारा होता, तो ये ग़म ना होते

झूठी थी क़समें तेरी, झूठे थे वादे सभी
झूठी थी तेरी हँसी और झूठे थे आँसू तेरे
अब यादों में आऊँगा मैं, रह जाएगी मेरी कमी
सज़ाएँ भी बोलेंगी तुझको, "ये क्या किया? तूने किया"

झूठी थी क़समें तेरी, झूठे थे वादे सभी
झूठी थी तेरी हँसी और झूठे थे आँसू तेरे
अब यादों में आऊँगा मैं, रह जाएगी मेरी कमी
सज़ाएँ भी बोलेंगी तुझको, "ये क्या किया? तूने किया"

काश ऐसा भी होता, तुम मेरे होते
मैं तुम्हारा होता, तो ये ग़म ना होते
काश ऐसा भी होता, तुम मेरे होते
मैं तुम्हारा होता, तो ये ग़म ना होते
काश ऐसा भी होता, तुम मेरे होते
मैं तुम्हारा होता, तो ये ग़म ना होते



Credits
Writer(s): Sunny Pal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link