Aaj Tu Gair Sahi

आज तू ग़ैर सही, प्यार से बैर सही, हाँ
आज तू ग़ैर सही, प्यार से बैर सही
तेरी आँखों में कोई प्यार का पैग़ाम नहीं
तुझको अपना ना बनाया तो मेरा नाम नहीं
तुझको अपना ना बनाया तो मेरा नाम नहीं

आज तू ग़ैर सही, प्यार से बैर सही
तेरी आँखों में कोई प्यार का पैग़ाम नहीं
तुझको अपना ना बनाया तो मेरा नाम नहीं
तुझको अपना ना बनाया तो मेरा नाम नहीं

हो, तूने ठुकराया था जिस दिल को किसी की ख़ातिर
आज उस दिल में बग़ावत के सिवा कुछ भी नहीं
जिनमें सपने थे तेरे प्यार के ऐ जान-ए-वफ़ा
आज उन आँखों में नफ़रत के सिवा कुछ भी नहीं

प्यार की आग में...
प्यार की आग में संग दिल में जला हूँ जितना
तुझको उतना ना जलाया तो मेरा नाम नहीं
तुझको अपना ना बनाया तो मेरा नाम नहीं

सारी दुनिया ने फ़कत तुझसे मोहब्बत की है
तू किसी और की हो जाए ये मुमकिन ही नहीं
नाम तेरा ही मेरे नाम के साथ आएगा
तू किसी और की कहलाए ये मुमकिन ही नहीं

नाज़ है तुझको...
नाज़ है तुझको बहुत हुस्न पे अपने, लेकिन
तेरे सर को ना झुकाया तो मेरा नाम नहीं
तुझको अपना ना बनाया तो मेरा नाम नहीं

हो, तेरे माथे पे मेरे प्यार का टिका होगा
ज़ुल्फ़ तेरी मेरे शानों पे लहराएगी
है यक़ीं मुझको के मग़रूर जवानी तेरी
मोम बनके मेरी बाँहों में सिमट आएगी

संगमरमर से हसीं...
संगमरमर से हसीं तेरे बदन पे संग दिल
लाल जोड़ा ना सजाया तो मेरा नाम नहीं
तुझको अपना ना बनाया तो मेरा नाम नहीं

आज तू ग़ैर सही, हाँ, प्यार से बैर सही
तेरी आँखों में कोई प्यार का पैग़ाम नहीं
तुझको अपना ना बनाया तो मेरा नाम नहीं
तुझको अपना ना बनाया तो मेरा नाम नहीं



Credits
Writer(s): Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link