Vande Mataram

हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा

हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

हवायें कह रहीं अपनो की दास्तान
ऐसे ना मिला हमको ये गुलसिताँ

हवायें कह रहीं अपनो की दास्तान
ऐसे ना मिला हमको ये गुलसिताँ
सरहदों पे कितने ही शहीदों के लहू बहे

सरहदों पे कितने ही शहीदों के लहू बहे
उनकी ये क़ुर्बानियाँ याद हमें भी रहे
उनकी ये क़ुर्बानियाँ याद हमें भी रहे

उनके जैसे उड़ने का अंदाज़ है ज़रा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा
आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम

सरफ़रोशी को चले हैं बाँध के कफ़न
दुश्मनो को करने उनकी मिट्टी में दफ़न
अब जो हमारी तरफ बढ़े कोई कदम
इतिहास से मिटा देंगे बुनियाद उनकी हम

मरके भी, मिटने ना दे
मरके भी मिटने ना दे
तिरंगे की ये शान

हिन्दुस्तान तेरे लिए
दे देंगे अपनी जान

वन्दे मातरम
वन्दे मातरम

सुजलाम सुफलाम मातरम
वन्दे मातरम

मलयज शीतलाम मातरम
वन्दे मातरम
वन्दे मातरम

वन्दे मातरम!
वन्दे मातरम!



Credits
Writer(s): Shabbir Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link