Teri Kamar Pe

रात-भर हमसफ़र, है मज़ा होंठों से पीने में
बिन तेरे मज़ा नहीं, जो है सनम तेरे संग जीने में
तू समंदर की लहर सी बह रही है मेरे सीने में
मेरे सीने में, मेरे सीने में (मेरे सीने में, मे...)

Baby, तेरी कमर पे सारी party हिले
जब तू dance दिखाए, सपने आते नीले
Baby, तेरी कमर पे सारी party हिले
जब तू dance दिखाए, सपने आते नीले

रे, आने दे पसीना, पसीना, पसीना
नच ले, नच ले
पसीना, पसीना, पसीना नाच-नाच के

Baby, तेरी कमर पे सारी party हिले
जब तू dance दिखाए, सपने आते नीले
Baby, तेरी कमर पे सारी party हिले
जब तू dance दिखाए, सपने आते नीले

Yeah, Tony, Bohemia, uh
ਸੋਹਣੀ, ਤੇਰੀ ਕਮਰ dance floor, ਕਰੂੰ ਤੋੜ-ਫੋੜ ਜੇ ਚੱਲੇ ਮੇਰਾ ਜ਼ੋਰ
तेरे आते ही बदला scene, Michael Jackson, Billie Jean
Come on, shake that ass, futuristic तेरा dance
ऊपर से तेरी कमर, तुझे लग जाए मेरी उमर
ਦਿਲ ਧਕ-ਧਕ ਕਰੇ ਸੀਨੇ ਮੇਂ, ਜਬ ਨਾਚੇ ਸੋਹਣੀ ਪਸੀਨੇ ਮੇਂ
ਜੀਨੇ ਦੇ, ਵੇ ਆਜ ਰਾਤ ਰੋਕ ਨਾ, ਵੇ ਤੇਰੀ ਅਖੀਓਂ ਸੇ ਆਜ ਮੁਝੇ ਪੀਨੇ ਦੇ

क्यूँ प्यासी हैं रातें? क्यूँ प्यासा सितारा है?
वो मुझको कहती है, "समझो इशारा है"
क्यूँ प्यासी हैं रातें? क्यूँ प्यासा सितारा है?
वो मुझको कहती है, "समझो इशारा है"
Oh, oh, oh

मुझको रात में बोली, "सय्याँ, खेलो होली
मुझ पे कर दो बारिश, भीगे मेरी चोली"
मुझको रात में बोली, "सय्याँ, खेलो होली
मुझ पे कर दो बारिश, भीगे मेरी चोली"

रे, आने दे पसीना, पसीना, पसीना
नच ले, नच ले
पसीना, पसीना, पसीना नाच-नाच के

Baby, तेरी कमर पे सारी party हिले
जब तू dance दिखाए, सपने आते नीले
Baby, तेरी कमर पे सारी party हिले
जब तू dance दिखाए, सपने आते नीले



Credits
Writer(s): Tony Kakkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link