Ali Ali (Navraj Hans Version)

अली

हो अली अली अली
हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे

जागी रे शोहरतें मंज़िलें
सब हैं मिटटी तेरे दर तले
कोई सब कुछ मिटा के मिठे
कोई खुद को जला कर जले
ये फ़िज़ूल नहीं है
जो कहते हैं मालिक अल्लाह है

हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे

अली
अली
अली

जहाँ में वोही तन्हा हैं
जो तुझसे बिछड़ा है
यक़ीनं तू रेहनुमा, तू सास्ता सबका हैं
ये फ़िज़ूल नहीं है
जो कहते हैं मालिक अल्लाह है

हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे

मरहबा अपनी मर्ज़ी से हम
उनकी आग़ोश में रहते हैं
बखुदा अब तो सब लोग भी
हमें मलंग कहते है
ये फ़िज़ूल नहीं है
जो कहते हैं मालिक अल्लाह है

हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे

हो अली मेरा अली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे



Credits
Writer(s): Arko, Adeip Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link