Dil Lagaana

इज़हार-ए-मोहब्बत तू कर या ना कर
इंतज़ार-ए-मोहब्बत हम करेंगे, सनम
बात दिल की तू हमसे कर या ना कर
देख ली तेरी आँखों में चाहत, सनम

मेरे दिल फेंक दोस्तों, ये अजीब सा खेला है
हाँ और ना का मेला है
शक्कर का दाना, कभी करेला है
कभी सविता, कभी सुनीता, कभी बेला है

तू मुस्कुराए, वही चाहत है
तू मुस्कुराए, वही चाहत है
दिल चुराना तो मेरी आदत है (actually)
दिल चुराना तो मेरी आदत है

तू मान जाए, वही चाहत है (actually)
तू मान जाए, वही चाहत है
दिल लगाना तो मेरी आदत है
दिल लगाना तो मेरी आदत है

हादसे permanent हो जाते
दिल के engagement हो जाते
उसने झाँका ना car से, वरना...
उसने झाँका ना car से, वरना
अरे, सैकड़ों accident हो जाते

बंजारों सी है मेरी फ़ितरत
आवारों सा है जीना मेरा
हो, बंजारों सी है मेरी फ़ितरत
आवारों सा है जीना मेरा
आवारों सा है जीना मेरा

तेरे इस चेहरे पे मैं सनम, मरता हूँ
टूट ना जाए दिल, I mean...
टूट ना जाए दिल, मैं सनम, डरता हूँ

प्यार करना मेरी शरारत है
प्यार करना मेरी शरारत है
दिल चुराना तो मेरी आदत है (actually)
दिल चुराना तो मेरी आदत है

तू मुस्कुराए, वही चाहत है (sincerely)
तू मुस्कुराए, वही चाहत है
दिल लगाना तो मेरी आदत है (honestly)
दिल चुराना तो मेरी आदत है (your faithfully)
दिल लगाना तो मेरी आदत है
दिल चुराना तो मेरी आदत है

दिल चुराना तो मेरी आदत है
दिल लगाना तो मेरी आदत है
दिल चुराना तो मेरी आदत है
दिल लगाना तो मेरी आदत है



Credits
Writer(s): Khamosh Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link