Majbooriyaan

उस मोड़ पे तुम जो मुझे
यूँ छोड़ गये ग़लती थी क्या
छोड़ा था क्यूँ हाथों से यूँ

वो हाथ मेरा ये तो बता

क्यूँ समझा नही, क्यूँ जाना नही
क्यूँ पूछा नही
थी क्या
मेरी मजबूरियाँ
मेरी मजबूरियाँ
ऊ मेरी मजबूरियाँ
मेरी मजबूरियाँ मेरी मजबूरियाँ

थी मुश्किलें गर दरमियाँ
मुझसे तो होता कहा

क्यूँ प्यार को दे दी सज़ा
थी चाहे जो भी वजह

हां मेरी वफ़ा तो होती खफा
पर करते बयाँ एक दफ़ा

तेरी मजबूरियाँ

तेरी मजबूरियाँ

तेरी मजबूरियाँ

तेरी मजबूरियाँ



Credits
Writer(s): Naveen Tyagi, Sandeep Goswami
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link