Shararati Shararati

बस, हो गया, हो गया, हाय, हो गया
हो गया, हो गया, हाय, हो गया
बस, शरारती, शरारती, शरारती, शरारती
शरारती, शरारती, शरारती, शरारती

शरारत करेगा ये दिल
शरारत करेगा ये दिल
शरारती, शरारती, शरारती, शरारती

इसे जानता हूँ, मैं पहचानता हूँ
ये अब मेरे बस में नहीं
इसे जानता हूँ, मैं पहचानता हूँ
ये अब मेरे बस में नहीं

किसी बेवरे का ये दिल
बस, शरारती, शरारती, शरारती, शरारती
शरारत करेगा ये दिल
शरारत करेगा ये दिल
शरारती, शरारती, शरारती, शरारती
ओ...

अजनबी एक हसीना पे दिल आ गया
उसका शरमा के मिलना मुझे भा गया
प्यार के साथ में एक मुलाक़ात में
बात बन ही गयी बात ही बात में

ना ये किसी से डरेगा ये दिल
शरारती, शरारती, शरारती, शरारती
शरारत करेगा ये दिल
शरारत करेगा ये दिल
शरारती, शरारती, शरारती, शरारती

हो गया, हो गया, हाय, हो गया

मैं बना लूं उसे प्यार का आयना
उसके बिन एक पल भी रहा जाए ना
याद आने लगी हो मुझे रात दिन
ज़िन्दगी बेमजा लग रही उसके बिन

कितनी आहें भरेगा ये दिल
बस, शरारती, शरारती, शरारती, शरारती
शरारत करेगा ये दिल
शरारत करेगा ये दिल
शरारती, शरारती, शरारती, शरारती

इसे जानता हूँ मैं पहचानता हूँ
ये अब मेरे बस में नहीं
इसे जानता हूँ मैं पहचानता हूँ
ये अब मेरे बस में नहीं

किसी पे मरेगा ये दिल
बस, शरारती, शरारती, शरारती, शरारती
शरारती, शरारती, शरारती
शरारती



Credits
Writer(s): Faaiz Anwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link