Mera Shayar Hai Tu Mera Naghma Hai Tu

मेरा शायर है तू, मेरा नग़्मा है तू
मेरी जन्नत है तू, मेरी दुनिया है तू

मेरा शायर है तू, मेरा नग़्मा है तू
मेरी जन्नत है तू, मेरी दुनिया है तू
दिल में मुझे रख लिया
अजी, शुक्रिया, अजी, शुक्रिया

मेरी धड़कन है तू, मेरी चाहत है तू
मेरी मंज़िल है तू, मेरी क़िस्मत है तू
प्यार मुझे दे दिया
तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया

जन्मों से प्यारा तू है, सनम
तू मेरा जीवन, मेरा जनम
वादों का क्या हैं, क़समों का क्या
तू मेरा वादा, मेरी क़सम

तू मेरा दिल है, तू जान है
जीवन पे तेरा एहसान है
साँसों का जीवन से, ख़ुशबू का फूलों से
दिलबर, जो रिश्ता है, अपना है रिश्ता वही

मेरा शायर है तू, मेरा नग़्मा है तू
मेरी धड़कन है तू, मेरी चाहत है तू

रिश्ता हमारा जन्मों का है
प्यारा मिलन दो रूहों का है
लगता है ऐसा पा के तुझे
ये प्यार अपना सदियों का है

जितने जनम भी हमने लिए
एक-दूसरे के बनके जिए
सागर ने, मौजों ने, चंदा ने, तारों ने
धरती ने, अंबर ने देखा है अपना मिलन

मेरा शायर है तू, मेरा नग़्मा है तू
मेरी जन्नत है तू, मेरी दुनिया है तू
दिल में मुझे रख लिया
अजी, शुक्रिया, अजी, शुक्रिया

मेरी धड़कन है तू, मेरी चाहत है तू
मेरी मंज़िल है तू, मेरी क़िस्मत है तू
प्यार मुझे दे दिया
तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया



Credits
Writer(s): Payam Sayeedi, Naresh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link