Khul Gaya Naseeb

खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अंग्रेज़ गाँव वाला
खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अंग्रेज़ गाँव वाला

Hey, देख मेरे भाई रंग-बिरंगी tie
देख मेरे भाई रंग-बिरंगी tie
धोती-कुर्ता छोड़ा मैंने suit-boot डाला (डाला...)

खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अंग्रेज़ गाँव वाला
देख मेरे भाई रंग-बिरंगी tie
देख मेरे भाई रंग-बिरंगी tie
धोती-कुर्ता छोड़ा इसने suit-boot डाला (डाला...)

आया मैं बन-ठन के ऐसे
आया जैसे कोई Japan से
निकला मैं इन रास्तों पे
देखो, देखो ज़रा क्या शान से

हाथों में महँगी घड़ी है
लाखों की इस की छड़ी है

देख मेरे भाई रंग-बिरंगी tie
धोती-कुर्ता छोड़ा इसने suit-boot डाला (डाला...)
खुल गया नसीब देखो साला, hey, साला
बन गया अंग्रेज़ गाँव वाला

बदला है ये रूप मेरा
बदला-बदला मेरा ये style है
मारे ख़ुशी के हूँ पागल
होंठों पे देखो ना क्या smile है

मस्ती में ये तो है डूबा
लगता है कोई अजूबा

देख मेरे भाई रंग-बिरंगी tie
धोती-कुर्ता छोड़ा इसने suit-boot डाला (डाला...)
खुल गया नसीब देखो साला, hey, साला
बन गया अंग्रेज़ गाँव वाला

Hey, खुल गया नसीब देखो साला, ए साले
बन गया अंग्रेज़ गाँव वाला
देख मेरे भाई रंग-बिरंगी tie
देख मेरे भाई रंग-बिरंगी tie
धोती-कुर्ता छोड़ा इसने suit-boot डाला (डाला...)

खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अंग्रेज़ गाँव वाला
खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अंग्रेज़ गाँव वाला



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta, Milind Chitragupta, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link