Akhiyon Ka Kajra

अखियों का कजरा, हाथों का गजरा

अखियों का कजरा, हाथों का गजरा
कानों का झुमका किस के लिए?
मेरी जाँ, मेरा सब तेरा

ओ-ओ, अखियों का कजरा, हाथों का गजरा
कानों का झुमका किस के लिए?
मेरी जाँ, मेरा सब तेरा

कजरा, ये गजरा, ये कंगना तो कुछ भी नहीं
चंदा-सितारे तुम्हारे बना दूँ तो कुछ भी नहीं
कजरा, ये गजरा, ये कंगना तो कुछ भी नहीं
चंदा-सितारे तुम्हारे बना दूँ तो कुछ भी नहीं

जो मंदिर मेरे मन का था मेरा, अब तेरा

हो, मेरे दिल का जहाँ, जहाँ तुम मेहमाँ
ये हज़ारों अरमाँ बोलो किस के लिए?
मेरी जाँ, तेरा सब मेरा
मेरी जाँ, मेरा सब तेरा

गालों की लाली, ये होंठों की प्याली अब तेरी ना रही
आँखों की मस्ती, ये शोख़ी, ये हस्ती अब तेरी ना रही
गालों की लाली, ये होंठों की प्याली अब तेरी ना रही
आँखों की मस्ती, ये शोख़ी, ये हस्ती अब तेरी ना रही

मुस्कराहट जीवन की थी तेरी, अब मेरी

हो, बोझल-बोझल मेरा आग-भरा दिल
तेरा राग-भरा दिल बोलो किस के लिए?
मेरा दिल तेरा, तेरा मेरा

ओ-हो, अखियों का कजरा, हाथों का गजरा
कानों का झुमका किस के लिए?
मेरी जाँ, मेरा सब तेरा

फिर से बोलो, बोलो ना
मेरी जाँ, मेरा सब तेरा
मेरी जाँ, मेरा सब तेरा



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Vijaya Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link